Shivaji Nagar Pune Crime News | बिल्डर से रंगदरी मांगने वाला शातिर अपराधी देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार; अपराध करने से पूर्व ही पुलिस की कार्रवाई
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Shivaji Nagar Pune Crime News | बिल्डर से रंगदारी मांगने वाला शातिर अपराधी करने के लिए पिस्टल लेकर रुका हुआ था. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम कल्याणी शिंगे (उम्र २४, नि. न्यू म्हाडा कॉलोनी, ससाणेनगर, हडपसर) है. इससे पूर्व आंबाजी शिंगे पर शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में हथियार रखने के मामले में केस दर्ज किया गया था. साथ ही पिस्तौल का डर दिखाकर बिल्डर से 3५ लाख की रंगदारी मांगने के मामले में मुंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में जमानत पर छूटे आंबाजी शिंगे व उसके साथी पर और एक बिल्डर को सड़क पर रोककर रंगदारी मांगी थी. उसे वानवडी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. (Shivaji Nagar Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस कांस्टेबल श्रीकृष्ण सांगवे ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता और सहायक पुलिस निरीक्षक पांढरे, हवलदार चव्हाण, पवार, पुलिस कांस्टेबल जाधव २२ सितंबर को पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल जाधव को अपने मुखबिरों से खबर मिली कि नाना नानी पार्क के पास सुलभ शौचालय में रिकॉर्ड अपराधी आंबाजी शिंगे खड़ा है.
उसके पास देसी पिस्तौल है. इस खबर की सत्यता की जांच के लिए वहां पहुंचे. पुलिस ने जाल बिछाकर आंबाजी शिंगे को पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस मिला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपनिरीक्षक संजय पांढरे मामले की जांच कर रहे है.