परभणी, 28 अक्टूबर – परभणी के शिवसेना सांसद संजय जाधव को जाने से मारने के लिए सुपारी दी गई है। संजय जाधव ने इस मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। नालपेठ पुलिस स्टेशन में संजय जाधव ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी हत्या के लिए दो करोड़ रुपए की सुपारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि मेरी हत्या करने के लिए नांदेड़ के रिदा गैंग को दो करोड़ रुपए की सुपारी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि परभणी के एक बड़े व्यक्ति दवारा उनकी हत्या की सुपारी दी गई है। संजय जाधव की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच की है । पुलिस ने जांच समिति गठित की है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
Leave a Reply