Shivsena Uddhav Thackeray | उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना ठाकरे गुट का 3 अगस्त को पुणे में सम्मेलन; अमित शाह को ठाकरे स्टाइल में जवाब मिलेगा?
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Shivsena Uddhav Thackeray | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना ठाकरे गुट की तरफ से मोर्चेबंदी शुरू हो गई है. मविआ ने एकत्र आकर सीट वितरण की मुश्किलें भले हल कर ली हो इसके बावजूद चुनाव लड़ने को लेकर उन उन दलों की तरफ से भी रणनीति बनाई जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर- नवंबर के दौरान होने की संभावना है. साथ ही इसे देखते हुए पुणे में उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी का सम्मेलन आने वाले 3 अगस्त को होगा. इस मौके पर पार्टी की तरफ से चुनावी बिगूल फूंका जाएगा. (Shivsena Uddhav Thackeray)
पार्टी स्तर पर बैठक, संगठनात्मक मोर्चेबंदी के साथ सम्मेलन शुरू होने के साथ ही शिवसेना की तरफ से विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए कसबा, हडपसर और कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर शिवसेना की तरफ से दावा किया गया है. इनमें कोथरूड और हडपसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर शिवसेना के पूर्व विधायक है. इसके अलावा कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी शिवसेना की ताकत है. इसे देखते हुए इस सम्मेलन में तीनों निर्वाचन क्षेत्र के इच्छुकों की तरफ से जोरदार शक्ति प्रदर्शन किए जाने की बात कही जा रही है.
इस बीच गणेश कला क्रीडा रंगमंच में यह सम्मेलन होने की संभावना है. इस सम्मेलन की दृष्टि से शहर स्तर पर योजना बनाने का काम शुरू किया गया है. पुणे में हाल ही में भाजपा का महाअधिवेशन सम्पन्न हुआ है. इस दौरान दोनों गृहमंत्रियों ने यानी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर सार्वजनिक रुप से हमला बोला था. शाह ने उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का नेता बताकर उन पर निशाना साधा था. अब होने वाली सभा में उद्धव ठाकरे कैसा पलटवार करेंगे इसकी उत्सुकता रहेगी.