चौंकाने वाला मामला! ‘ट्रिपल तलाक’ से ‘मना’ किया तो, पति ने काट दी पत्नी की ‘नाक’

0

उत्तर प्रदेश : पुलिसनामा ऑनलाइन – सरकार द्वारा तीन तलाक को खत्म किए जाने के बाद भी इससे संबंधित मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रख दिया गया है, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के सीतापुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आती है. यहाँ पर ट्रिपल तलाक का विरोध करने पर खैराबाद में पति ने पत्नी की नाक काट दी. आरोपी पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया था, क्योंकि पत्नी ने दहेज के रूप में बाइक लाने से मना कर दिया था. बस फिर क्या था निर्दयी पति ने पीड़िता के साथ जानवरों जैसा सुलूक करके उसकी नाक ही काट दी.

पति दी की थी टू-व्हीलर की मांग

पीड़िता रुखसाना चाहिचा का 14 मई 2019 को बरकत अली से निकाह हुआ था. निकाह के ही अगले दिन ही पति ने रुखसाना से 35 हजार रुपये की मांग की. पीड़िता के रिश्तेदारों ने बरकत से संपर्क किया तो  बरकत ने साफतौर पर कहा कि, “अगर मुझे टू-व्हीलर नहीं दी गई तो, मैं आपकी बेटी को पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा.”

हालांकि पति ने दहेज की मांग को लेकर रुखसाना को मायके भेज दिया था. इसके बाद उसके सास-ससुर भी उसे फोन पर गालियां देने लगे. इतना ही नहीं 3 अगस्त को रुखसाना को उसके पति का फोन आया और उसने बीवी को तीन तलाक दे दिया.

ट्रिपल तलाक कानून के अनुसार मामला दर्ज

इसके बाद पत्नी ने पति के ट्रिपल तलाक के मामले में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पति ने पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन पत्नी ने इससे इंकार कर दिया, तो गुस्साए पति ने निर्ममता पूर्वक उसकी नाक ही काट दी. घायल रुखसाना का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी पति व उसके सास-ससुर के खिलाफ नए ट्रिपल तलाक कानून के तहत शिकायत दर्ज की है व मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दी है.

You might also like
Leave a comment