शॉकिंग ! कोरोना वायरस से जा सकती है 4. 5 करोड़ लोगों की जान, दुनिया की 60% आबादी पर मंडरा रहा खतरा

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाईन – छीने में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस से अब तक 1110 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 44653 मामले सामने आ चुके है. एक अधिकारी का दावा हैं कि वायरस को नहीं रोका गया तो दुनिया की 60 फीसदी आबादी इसकी चपेट में आ सकते है।  उनका कहना है कि यह अभी लाखो लोगों को मार सकता है.

दुनिया की 60 फीसदी आबादी पर है खतरा

 

प्रोफ़ेसर लेउंग का दावा है कि अगर वायरस इसी रफ़्तार से फैलता है तो लगभग 4. 5 करोड़ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है. वैसे चीन में हर दिन नए मामलो की संख्या घटने लगी है. पहले यह हर दिन 8 थी जो अब 5 हो गई है. वैज्ञानिको का कहना है कि यह उत्साहजनक संकेत है. वही इसकी स्टडी करने वालो का  दावा है कि इसके मामलो की वृद्धि जारी है.  उनका कहना है कि प्रभावितो की संख्या बताई गई संख्या से अधिक हो सकती है ,क्योकि बहुत सारे लोगों में इसके हलके लक्षण है.

डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को दिया नाम

 

डब्लूएचओ ने इस वायरस को कोविड 1 9 नाम दिया है. इस वायरस की पहचान सबसे पहले 31 दिसंबर 2019 में हुई थी.  डब्लूएचओ के प्रमुख तेदरोस ने बताया कि अब हमारे पास बीमारी के लिए नाम है, और वह नाम है कोविड 19. उन्होंने बताया कि को का मतलब कोरोना, वी का मतलब वायरस और डी का मतलब डीजीज है.

चीन के साथ पुरे विश्व को खतरा

 

उन्होंने बताया कि इस वायरस के 99% मामले चीन में है, लेकिन यह पुरे वर्ल्ड के लिए एक बड़ा खतरा है।
You might also like
Leave a comment