शॉकिंग ! महाराष्ट्र के पिंपरी मनपा में नगरसेवक के कार्यकर्ता ने पानी समझकर एसिड पी लिया

May 28, 2021
पिंपरी, 28 मई : मनपा की तीसरी मंजिल पर क्रीड़ा समिति सभापति के केबिन में एक नगरसेवक के कार्यकर्ता दवारा पानी समझकर एसिड पीने की घटना सामने आई है। इस कार्यकर्ता को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
नगरसेवक राजू बनसोडे के एक कार्यकर्ता ने पानी समझकर एसिड पी लिया। मनपा के क्रीड़ा समिति के सभापति के केबिन में बनसोडे के कार्यकर्ता दोपहर में बैठे थे। यहां पर एक बोतल में एसिड रखा हुआ था। उसे पानी समझ कर आप्पा गायकवाड़ ने पी लिया। उसे परेशानी होने लगी तो उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
साफ सफाई कर्मचारियों ने एसिड का बोतल केबिन में कैसे रखा ? लापरवाही करने वाले कांट्रेक्टर व उसके कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, कॉन्ट्रैन्ट खत्म करने की मांग क्रीड़ा सभापति उत्तम केंदळे व नगरसेवक राजू बनसोडे ने मनपा आयुक्त से की है।