Shocking: ‘इस’ विचित्र कारण के चलते प्रधानाध्यापिका ने काट दिए 150 लड़कियों के सिर के बाल

0

नई दिल्ली: पुलिसनामा ऑनलाइन – तेलंगाना में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहाँ के एक आदिवासी गुरुकुल छात्रावास की प्रधानाध्यापिका ने लड़कियों को उनके बाल सिर्फ इसलिए काटने के लिए  मजबूर किया, क्योंकि हॉस्टेल में पानी नहीं आ रहा था. के. अरुणा प्रधानाध्यापिका का नाम है, जिन्होंने 150 लडकियों के बालों की बलि दे दी.

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापिका द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि स्कूल को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन छात्राओं ने उनके फैसले के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया था. लड़कियों ने बताया कि मंगलवार को हमसे दो बार स्नान करने को कहा गया और उसके बाद बाल काट दिए. इतना ही नहीं इन लडकियों से 25 रुपए भी वसूले गए. वहीं प्रधानाध्यापिका अरुणा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लड़कियों के बाल कटवाएं हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कई लड़कियों को त्वचा रोग है. अब इस मामले के सामने आने के बाद  जिला प्रशासन ने घटना जांच के आदेश दिए हैं.

You might also like
Leave a comment