Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | ‘मनाचे श्लोक’ पाठांतर स्पर्धा में 110 विद्यार्थी विजयी; समर्थ भारत अभियान व श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट की तरफ से आयोजन

January 25, 2025

पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | समर्थ भारत अभियान और श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट पुणे द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इंटर स्कूल ’मनाचे श्लोक’ पाठांतर स्पर्धा 2025 का पुरस्कार वितरण हाल ही में संपन्न हुआ. इस स्पर्धा में 110 विद्यार्थी विजयी हुए.

पुणे के 28 स्कूलों के साढ़े चार हजार विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा में भाग लिया. इसमें से 680 विद्यार्थी अंतिम राउंड के लिए चुने गए व इनमें 110 विद्यार्थी विजयी हुए. इस स्पर्धा में नर्सरी से दसवीं तक का गुट तैयार किया गया था. इसके साथ ही शिक्षक और अभिभावकों के लिए भी यह स्पर्धा थी, इस पुरस्कार वितरण समारोह के चीफ गेस्ट के तौर पर गीता धर्म मंडल के अध्यक्ष डॉ. मुकुंद दातार, समर्थ भारत अभियान के डॉ. राजीव नगरकर, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव जावले के साथ अभिभावक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्र संचालन योगिता तोडकर ने किया.