Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ कई मान्यवरों ने किए ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के बाप्पा के दर्शन
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के बाप्पा का बुधवार को पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, पुणे महानगरपालिका के आयुक्त विक्रम कुमार, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, दैनिक लोकमत के संपादक संजय आवटे, ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर के साथ कई मान्यवरों ने आरती कर दर्शन किए. ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत दादा बालन ने मान्यवरों को सम्मानित किया.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)
बुधवार गणेशोत्सव का 9वां दिन होने के कारण भक्तों की बाप्पा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भीड थी. दोपहर पौने एक बजे के करीब पुणे जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल बाप्पा के दर्शन करने के लिए पत्नी के साथ दाखिल हुए. उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप खर्डेकर, भाजपा युवा मोर्चा के राघवेंद्र उर्फ बापू मानकर उपस्थित थे. पालकमंत्री पाटिल ने पत्नी के साथ बाप्पा की आरती कर दर्शन किया. ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत दादा बालन ने उन्हें सम्मानित किया.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)
पुणे महानगरपालिका के आयुक्त विक्रम कुमार ने भी बाप्पा की आरती कर दर्शन किया. दिनभर बारिश होने के बावजूद भी भक्तों की भारी भीड देखने को मिली. बाप्पा की महाआरती करने के लिए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह शाम साढ़े सात बजे के करीब दाखिल हुई. महाआरती के लिए दैनिक लोकमत के संपादक संजय आवटे, ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर के साथ अन्य मान्यवर उपस्थित थे. सभी ने महाआरती कर बाप्पा के दर्शन किए. पुनीत दादा बालन ने मान्यवरों को सम्मानित किया. देर रात तक बाप्पा के दर्शन के लिए भीड लगी थी.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | मयूरपंख रथ’ से निकलेगी ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’
के बाप्पा का विसर्जन जुलूस; शाम 7 बजे होगी जुलूस की शुरुआत होगी.
सड़क पर खड़ी लावारिश वाहन तुरंत हटाए अन्यथा…, पुणे महापालिका का वाहन मालिकों को चेतावनी