Shrimant Bhausaheb Rangari Trust | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित अथर्वशीर्ष पाठ कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Trust | ॐ नमस्ते गणपतये, त्वमेव प्रत्यक्षं तत्वमसि के साथ बुधवार की सुबह दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने एकसाथ ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के बाप्पा के सामने अथर्वशीर्ष पाठ किया. इससे परिसर का वातावरण प्रसन्न और भक्तिमय हो गया था.  (Shrimant Bhausaheb Rangari Trust)

   
‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के गणपति बाप्पा की मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा हुई. ट्रस्ट की तरफ से गणेशोत्सव में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसके अनुसार बुधवार की सुबह अथर्वशीर्ष पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर शिक्षा प्रसारक मंडल के नये मराठी स्कूल और नूतन मराठी स्कूल के पास 2 हजार 150 विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन, ढोल ताशा महासंघ के अध्यक्ष और शिक्षा प्रसारक मंडल के ट्रस्टी पराग ठाकुर, नूमवि स्कूल की मुख्याध्यापिका कानगुणे व शिक्षकगण उपस्थित थे.(Shrimant Bhausaheb Rangari Trust)

  
इस मौके पर ट्रस्ट की तरफ से आयोजित इंटर स्कूल स्पर्धा में विजेता बने विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें इनाम वितरित किया गया. ट्रस्ट की तरफ से स्कूल के विद्यार्थियों के लिए तीन स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
इसमें पहली इको फ्रेंडली बाप्पा की मूर्ति बनाने, दूसरी चित्रकला स्पर्धा और तीसरी निबंध स्पर्धा
इन तीनों स्पर्धा के विजेताओं को इस मौके पर इनाम वितरित किया गया. इस दौरान अथर्वशीर्ष पाठ के
बाद ढोल-ताशा महासंघ के अध्यक्ष व शि. प्र. मंडल के ट्रस्टी पराग ठाकुर के हाथों आरती की गई.

स्वास्थ्य शिविर को मिला शानदार रिस्पांस

20 सितंबर से ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
दिनांक 20 से 26 तारीख तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर गणेश भक्तों के लिए जारी रहेगा.
इसके तहत पहले दिन शानदार रिस्पांस मिला है. यह शिविर पूरी तरह से मुफ्त है. इसमें ब्लड-शुगर, कोलेस्ट्रॉल,
बिलीरूबिन, क्रिएटिन, एसजीओटी/ एसजीपीटी जैसी जांच मुफ्त की जा रही है. यह जानकारी
‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने दी है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Police MCOCA Action | होटल व्यवसायी से मारपीट कर हफ्ता मांगने वाले अखिल उर्फ ब्रिटिश पालांडे गिरोह
पर ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 63 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA

गणेश भक्तों के लिए पुणे पुलिस द्वारा ‘गणेशोत्सव 2023 डिजिटल रोड मैप’ लॉन्च (वीडियो)

You might also like
Leave a comment