Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे के वानवडी में मर्डर की घटना ताजी ही थी कि अब सिंहगढ़ रोड के चरवड बस्ती में पुरानी रंजिश में १७ वर्षीय लड़के की हत्या

Murder

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Sinhagad Road Pune Crime News | आते जाते मेरी तरफ क्यों देखते हो. इसे लेकर पहले हुए झगड़े के गुस्से में तीन नाबालिग लड़कों ने एक १७ वर्षीय लड़के पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक का नाम श्रीपाद अनंता बनकर (उम्र १७) है. (Sinhagad Road Pune Crime News)

इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों पर हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया है. सिंहगढ़ रोड परिसर के चरवड बस्ती में मंगलवार की रात सवा 11 बजे यह घटना हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वानवडी में पुरानी रंजिश में नाबालिग लड़के की हत्या करने की घटना ताजा हैं और इसी बीच मंगलवार की रात चरवड बस्ती में और एक नाबालिग लड़के की हत्या करने की घटना हुई है. श्रीपाद बनकर पढ़ाई करता था. उसकी बस्ती के तीन चार लड़कों से उसकी पहले लड़ाई थी. आते जाते एक दूसरे की तरफ क्यों देखते हो. इस बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था.

इस बात का गुस्सा मन में रखकर तीनों नाबालिग लड़कों ने श्रीपाद बनकर पर चॉपर से हमला कर हत्या कर दी. सिंहगढ़ रोड पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है.

Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे: पेट्रोल चोरी के संदेह में मारपीट करने से 20 वर्षीय युवक की मौत; पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन पूर्व उपसरपंच सुशांत कुटे ‘फरार’

Pimpri Chinchwad Police | ‘खाकी’ ने दिखाया मातृत्व ! तीव्र प्रसव वेदना से पीड़ित महिला की कुशलतापूवर्क प्रसुति; वाकड परिसर में 2 महिला पुलिसकर्मी ने कराया मनवता का दर्शन