… तो इसलिए कश्मीरी लड़कियां RSS के स्वयंसेवकों से शादी नहीं करती !

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद, अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केन्द्रशासित प्रदेश बनने जा रहे हैं.  मंगलवार को लोकसभा में इससे संबंधित पास हुए बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मुहर भी लगा दी है. इसके बाद अब भारतीयों के लिए जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने का रास्ता खुल गया है.

जम्मू और कश्मीर की विशेष दर्जा हटाने के बाद अब  भारत के सभी कानून और नियम जम्मू और कश्मीर पर भी लागू होंगे. हालाँकि अब सोशल मीडिया पर एक कश्मीरी युवती से शादी करने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें RSS के युवकों की तीखी आलोचना की गई है. इसके वायरल होने के बाद संघ के युवकों में रोष व्याप्त है.

अंग्रेजी लेखिका प्रेरणा बख्शी ने इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के युवाओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, “कश्मीरी महिलाओं का आपसे शादी नहीं करने का सिर्फ एक ही कारण है कि, आप उन्हें घृणास्पद लगते हैं.”

प्रेरणा बख्शी ने ट्विटर के जरिए आरएसएस के स्वयंसेवकों की तीखी आलोचना की है. बख्शी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, “प्रिय आरएसएस के स्वयंसेवक, कश्मीरी लड़कियों के पास आपसे शादी करने का कोई अच्छा कारण नहीं है.”

प्रकाश बख्शी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि, “’अगर एक कश्मीरी लड़की की शादी एक संघ के स्वयंसेवक से हो जाती है, तो यह शादी लड़की के माता-पिता को दबाव में लाकर की गई शादी होगी.  कोई भी सही मानसिक स्थिति वाली महिला कभी आपसे शादी नहीं करना चाहेगी.”

हालांकि  उनके इन ट्वीटस के वायरल होने के बाद संघ समर्थकों ने उनकी आलोचना की है.

You might also like
Leave a comment