तो अब 1 जून से बदल जायेगा राशन कार्ड से जुड़े ये नियम, ऐसे कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एक देश एक राशन कार्ड योजना का इंतजार कर रहे लोगों के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। यह योजना एक जून से लागू हो रही है. यह 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो में शुरू होगी। यह करोड़ो गरीब लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। इस योजना के लागू होने के बाद लॉकडाउन के दौरान पलायन कर रहे कामगारों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सस्ते दर पर अनाज मिल सकेगा। राशन कार्ड के लिए देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन ऐसे करे आवेदन
* इसके लिए राज्य के खाध विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
* यहां अपनी भाषा का चुनाव करे
* इसके बाद जिले का नाम, इलाके का नाम, क़स्बा की जानकारी दे
* अब आपको कार्ड के प्रकार का चुनाव करना है
* इसके बाद परिवार के मुखिया समेत अन्य लोगों की जानकारी दे

कही भी मिल सकेगा अनाज
इस योजना का फायदा देश के किसी भी हिस्से में मिल सकेगा। इस योजना के तहत आप किसी भी राज्य के हो लेकिन दूसरे राज्य में राशन उठा सकते है.
आधार से पहचान
इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल से की जाएगी। इसे पुरे देश में लागू करने के लिए पीडीएस दुकान पर पीओएस मशीन लगाई जाएगी।

दो भाषाओ में जारी होगा कार्ड
मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड दो भाषाओ में जारी होगा। एक स्थानीय और दूसरी हिंदी या अंग्रेजी में.

You might also like
Leave a comment