7 लाख रुपए की रिश्वत लेते समाज कल्याण अधिकारी एंटी करप्शन की जाल में

0

लातूर : पुलिसनामा ऑनलाईन – 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते लातूर जिले के समाज कल्याण अधिकारी व संस्था सचिव को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है । इस कार्रवाई से लातूर समाज कल्याण विभाग में खलबली मच गई है । अधिकारी पर एंटी प्रतिबंधक कानून के अनुसार शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है । लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अधिकारी किस काम के बदले रिश्वत ले रहे थे ।

जिला समाज कल्याण अधिकारी की पहचान शिवानंद मिनगिरे (35 ) जबकि संस्था के सचिव उमाकांत तपशाले (52 , नि. उदगीर ) के रूप में की गई है।

एंटी करप्शन विभाग ने लोगों से की है अपील
सरकारी काम के लिए लोकसेवकों दवारा रिश्वत मांगने की शिकायत नागरिकों से एंटी करप्शन विभाग से करने की अपील की गई है । इसके साथ ही एंटी करप्शन प्रतिबंधक विभाग के 1064 हेल्प लाइन नंबर से संपर्क करने की भी अपील की गई है।

You might also like
Leave a comment