Solapur Crime | शॉकिंग! सोलापुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या; तले हिप्परगा की घटना

Solapur Crime | Shocking! Youth killed with sharp weapon in Solapur; Incident at Tale Hipparga

सोलापुर : पुलिसनामा ऑनलाइन – Solapur Crime | सोलापुर तुलजापुर रोड के तळे हिप्परगा के शीख शिकलगार बस्ती से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह 10 बजे एक युवक की निर्दयता से हत्या कर दी गई। (Solapur Crime)

 

मृतक का नाम रवि सिंह सिसपाल सिंह टाक है।
धारदार हथियार से उसकी छाती पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।
इसके बाद रवि सिंह को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
लेकिन इससे पहले ही रवि सिंह की मौत हो चुकी थी।
रवि सिंह की हत्या करने वाले उसी की बस्ती के होने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

Web Title :- Solapur Crime | Shocking! Youth killed with sharp weapon in Solapur; Incident at Tale Hipparga

 

इसे भी पढ़ें

 

Warina Hussain | वरीना हुसैन ने गिरायी हुस्न की बिजलियाँ, कभी दिखाया अपना बार्बी लुक, तो कभी दिखाया अपना हॉट अवतार 

Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Amit Bhatia | अमित भाटिया की पहली फिल्म का सस्पेंस आखिरकार हुआ खत्म, अनुपम खेर और गुरु रंधावा ने शेयर की मनमोहक तस्वीर

Pune Cyber Crime | लोन एप मामले में पुणे के साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! बेंगलुरू कॉल सेंटर के 9 लोग गिरफ्तार