Solapur News : 2 लाख की रिश्वत लेते पुलिस कर्मचारी को एंटी कॉरप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

police

सोलापुर : ऑनलाइन टीम – जुआ मामले में अपराधी को ना पकड़ने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत लेते सोलापूर शहर पुलिस टीम के पुलिस कर्मचारी और एक निजी व्यक्ती को  एंटी कॉरप्शन की टीम (ACB) ने रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस नाईक गणपतसिंग मोहनसिग चव्हाण (38) और निजी व्यक्ति धीरजकुमार पांडुरंग शिवशरण (34) दोनों आरोपी का नाम है।

पुलिस नाईक गणपतिसंग चव्हाण सदर बाजार पुलिस स्टेशन अंकित सदर बाजार पुलिस थाने में कार्यरत है। शिकायतकर्ता के दोस्त पर जुए की शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए पुलिस नाईक चव्हाण ने दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी। निजी व्यक्ति शिवरण से चव्हाण द्वारा रिश्वत लेते वक़्त एंटी कॉरप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद सोलापूर पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है।

यह कारवाई पुलिस उपअधीक्षक संजीव पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश भोपळे, पुलिस निरीक्षक रशीद बाणेवाले, श्रीराम घुगे, सनी वाघमारे की टीम ने की। इस बीच रिश्वत रोकथाम विभाग की ओर से एक अपील की गई है। जिसके मुताबिक, विभाग ने अपील की है कि अगर सार्वजनिक कर्मचारी सरकारी काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है, तो इसकी शिकायत आप रिश्वत रोकथाम विभाग में कर सकते है। इसके अलावा रिश्वत रोकथाम विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है। जो की 1064 है।