सोनू सूद ने किया आगाह, कहा-सावधान… फ्रॉड कॉल कर कुछ लोग मेरे नाम पर मांग रहे पैसे, कुछ मत दीजिए, बस रिपोर्ट कीजिए

June 1, 2020

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – प्रवासी श्रमिकों की सहायता करने आगे आए अभिनेता सोनू सूद ने लोगों को सावधान किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग मेरे नाम से फ्रॉड कॉल कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं। सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।

आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने जिम्मेदारी लेते हुए एक टॉलफ्रोन नबंर जारी किया था। जरूरतमंदों के लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सऐप नंबर जारी कर उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- ‘आपके कॉल्स और मैसेज हमें इस रफ्तार से आ रहे हैं कि हो सकता है हमारे tollfree नंबर तक आप नहिं पहुंच सकें। ऐसा हो तो आप डायरेक्ट इस नंबर पर अपनी सूचना WhatsApp मैसेज कर सकते हैं 9321472118 कृपया इस नंबर पर कॉल ना करें। सिर्फ मैसेज भेजें।