हर दिन सिर्फ 22 रुपये खर्च कर, आजीवन हर महीने पाएं 8000 रुपए, जानें

0

नई दिल्ली: पोलिसनामा ऑनलाइन – हर कोई अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर आश्वस्त होना चाहता है. सभी चाहते हैं कि रिटायरमेंट के दौरान वे आर्थिक रूप से मजबूत रहें, जिससे बुढ़ापा अच्छे से बीते. सरकार को भी इस बात का अंदाजा है, इसलिए सरकार द्वारा जनता के सुरक्षित भविष्य के लिए कई पेंशन योजनाएं चलाती है, जिनमें से आज हम आपको दो प्रमुख योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

पहली योजना का नाम अटल पेंशन योजना  है, जबकि दूसरी योजना का नाम पीएम श्रम योगी मान-धन योजना है. इन योजनाओं में अलग-अलग परिवार के मेंबर शामिल हो सकते हैं. साथ ही आप हर दिन सिर्फ 22 रुपये बचाकर आजीवन हर महीने 8 हजार रुपये पेंशन का लाभ ले सकते हैं, जानिए कैसे…

अलट पेंशन योजना-

यह केंद्र सरकार की गारंटी प्राप्‍त पेंशन योजना है, जिसके तहत आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. इस योजना के अंतर्गत आपको कम से कम 1,000 रुपये मासिक और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिल सकता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल होनी चाहिए. बता दें कि उम्र के आधार पर लोगों को अलग-अलग अंशदान करना होगा.

पीएम श्रम योगी मान-धन योजना-

यह भी सरकार की गारंटी प्राप्त योजना है. इस योजना का लाभ कोई भी अंसगठित क्षेत्र का कामगर भी उठा सकता है. बशर्ते आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए और आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा न ले रहे हों. योजना के तहत मामूली अंशदान पर 3,000 रुपये मंथली पेंशन का प्रावधान है. इसके लिए 18 साल से 40 साल के उम्र के लोगों को 55 रुपये से 200 रुपये महीने तक योगदान करना होता है.

ध्यान दें कि अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है, जिनमें व्यक्ति का सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड शामिल है.

 ऐसे होगा हर महीने 8 हजार का इंतजाम- 

ध्यान दें कि इस योजना के तहत अगर पति अटल पेंशन योजना से 30 की उम्र में 5000 रुपये महीने की पेंशन के लिए जुड़ता है, तो उसे महीने का अंशदान 577 रुपये करना होगा. वहीं, पत्नी को 27 की उम्र में 3000 रुपये प्रति माह पेंशन के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ने के लिए महीने का 90 रुपये योगदान करना होगा. इस लिहाज से मासिक कुल योगदान 660 रुपये होगा. यह प्रति दिन के हिसाब से यह राशि 22 रुपये होगी.

दोनों को यह निवेश 60 साल की उम्र पूरा होने तक करना होगा. इस लिहाज से पति की उम्र 60 साल पूरी होने पर उसे 5,000 रुपये मंथली पेंशन मिलने लगेगी. वहीं पत्नी को 3 साल तक हर महीने 90 रुपये के हिसाब से ही अंशदान करना होगा. फिर 3 साल बाद पत्नी को भी 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. यानी दोनों को मिलाकर महीने का 8000 रुपये आजीवन पेंशन का लाभ मिलता रहेगा.

You might also like
Leave a comment