sputnik vaccine in pune | महाराष्ट्र : पुणे में आया स्पुटनिक वैक्सीन

पुणे न्यूज़ (Pune Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) – सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (Serum Institute of India) के कोविशील्ड और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के को-वैक्सीन के साथ अब रूस में बना स्पुटनिक कोरोना वैक्सीन पुणे (sputnik vaccine in pune ) में उपलब्ध हो गया है। sputnik vaccine enter in pune
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update
इस वैक्सीन की राज्य में पहली डोज पुणे के गैलेक्सी केयर हॉस्पिटल (Galaxy Care Hospital) में दिया गया।
सोमवार 28 जून से यह वैक्सीन पुणेवासियों के लिए उपलब्ध होगा।
इसके लिए कोविन ऐप या पोर्टल पर नाम रजिस्टर कराना अनिवार्य है।
गैलेक्सी केयर हॉस्पिटल के हेल्थ डायरेक्टर डॉ. शैलेश पुणेतांबेकर ने बताया कि पुणे में 36 वर्ष के व्यक्ति ने राज्य में पहला स्पुटनिक वैक्सीन लिया है।
पुणे में इस वैक्सीन की 600 डोज आया है।
इसका वेक्सीनेशन बुधवार से शुरू हुआ है। इसके पहले चरण में डॉ. रेड्डी लैब के कर्मचारी को वैक्सीन दी गई है। यह सोमवार से पुणेवासियों के लिए उपलब्ध होगा। इस वैक्सीन की भी दो डोज लेनी है। इसका दूसरा डोज 21 दिनों के बाद दिया जाएगा। डॉ. पुणेतांबेकर ने बताया कि इसके लिए 1 हज़ार 145 रुपए की फीस ली जाएगी।
Web Title : sputnik vaccine enter in pune
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update