केवल 10 हजार रुपए में शुरू करें ‘ये’ बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – आज कल नौकरी मिलना बहुत बड़ी बात हो गयी। सब नौकरी के लिए परेशान है। देश की आर्थिक स्थिति भी कुछ खास ठीक नहीं है। ऐसे में हालांकि नौकरी मिल भी जाती है तो सैलरी मन मुताबिक नहीं मिल पता है। ऐसे भी अपना बिजेनस सबसे बेस्ट होता है। इस दिवाली हम आपको बताने जा रहे है कि केवल आप 10 हजार रुपए से भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। कम लागत में घर से ही बिजनेस शुरू करने के लिए कैंडल मेकिंग बिजनेस सबसे बढ़िया है।

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपने बजट के अनुसार कम या ज्यादा लागत लगाकर आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं और महीना में लाखों की कमाई भी कर सकते हैं। वैसे भी पवार कट का जमाना है तो कैंडल्स की मांग बाजार में लगातार बनी रहती है इसलिए छोटी शुरुआत के बाद इसे बड़े ब्रांड तक आप ले कर जा सकते है। वैसे तो कैंडल्स कई प्रकार की होती है।

अलग-अलग तरह के केंडल्स –
वैसे तो रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली रेगुलर प्लेन व्हाइट कैंडल्स ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है। लेकिन कुछ विशेष मौकों के लिए डिजाइनर कैंडल्स या अरोमा थेरेपी में इस्तेमाल होने वाली फ्रेगरेंस कैंडल्स भी आज कल इस्तेमाल किये जाते है। कैंडल बिजनेस के लिए आवश्यक रॉ मैटेरियल और इक्विपमेंट्स की व्यवस्था भी जरूरी है। बाजार में किस तरह की कैंडल्स की सबसे ज्यादा मांग है, उस हिसाब से अपना प्रोडक्ट तय करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम से कम 10 हजार रुपये में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।

सरकार से ले सकते है मदद –
इस बिजेनस के लिए आप बैंक लोन या सरकारी योजनाओं की मदद ले सकते हैं। कैंडल बनाने, पैकिंग करने और तैयार माल को रखने के लिए आपके पास जगह होनी जरूरी है। इसलिए अगर आप घर से ही कैंडल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और जरूरी लाइसेंस जरुरी है।

You might also like
Leave a comment