अमानवीयता की हद…डायन बताकर महिलाओं का मुंडवाया सिर और अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया

मुजफ्फरपुर : समाचार ऑनलाइन – बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है। जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र में महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाकर उनके सिर मुंडवा दिए गए। इतना से जी नहीं भरा तो पेशाब पिलाकर उन्हें अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 6 अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बताया जा रहा है कि महिलाओं को पहले रोड पर लाकर बैठा दिया गया, फिर इनके बाल मुंडवाए गए। इस दौरान महिलाओं को पेशाब भी पिलाया गया। कुछ युवक महिलाओं के साथ मारपीट भी करते देखे गए। इसके बाद महिलाओं को गांव में घुमाया गया। मामले पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और 15 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ नामज़द कांड दर्ज़ करके, 9 व्यक्तियों की अभी तक गिरफ्तारी की जा चुकी है। ये 9 वे लोग थे जो इस कांड को करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।