State Excise Department Pune | ठंडी पड़ चुकी कार्रवाई फिर से शुरू! 69 परमिट निलंबित जबकि 6 स्थायी रूप से रद्द, उत्पादन शुल्क की 17 टीमें जांच करेगी
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – State Excise Department Pune | कल्याणीनगर पोर्श कार हादसे के बाद शहर के पब, बार का मुद्दा चर्चा में आ गया था. इसे लेकर विरोधियों द्वारा सत्ताधारियों पर आरोप लगाए जा रहे थे. इसके बाद पुलिस प्रशासन, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, महापालिका की तरफ से अवैध पब, बार पर कार्रवाई की शुरुआत हुई. कल्याणीनगर हादसा मामले में नाबालिग लड़कों को गैरकानूनी रूप से शराब उपलब्ध कराने वाले संबंधित पब की परमिट को रद्द कर दिया गया. (State Excise Department Pune)
इस मामले के बाद उत्पादन शुल्क विभाग ने धडक कार्रवाई कर 69 पब, बार व रेस्टोरेंट की परमिट अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी थी. इसके बाद यह कार्रवाई ठंडी पड़ गई थी. लेकिन कुछ दिन पहले फर्ग्युसन रोड पर एक पब में नशीले पदार्थों का सेवन होने का खुलासा होने के बाद उत्पादन शुल्क विभाग ने फिर से एक बार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है.
इसके लिए 14 टीमों की नियुक्ति की गई है. साथ ही 3 विशेष टीम स्थापित की गई है. इन 14 टीमों में से प्रत्येक में ८ लोगों को शामिल किया गया है.
इन टीमों की तरफ से पुणे व पिंपरी के सभी पब, बार व रेस्टोरेंट की फिर से एक बार जांच की जाएगी. क्या ये प्रतिष्ठान रात में निर्धारित समय के बाद भी खुले रहते है ?, नाबालिग लड़कों को शराब परोसा जाता है क्या?, पब, बार के बाहर शराब की बिक्री की जाती है क्या?, इसकी जांच की जाएगी.
इसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उस पब की परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. पब, बार के बाहर शराब की बिक्री होती है तो उस पब, बार पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक चरणसिंह राजपूत ने दी है.
इन टीमों के जरिए अवैध रूप से शराब की बिक्री, ढुलाई करने वाले अपराधियों का पता लगाया जाएगा. संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
कल्याणीनगर हादसा मामले के बाद शहर के 188 पब, बार पर कार्रवाई की गई. इनमें से 69 पब, बार की परमिट सस्पेंड की गई है, जबकि 6 पब, बार की परमिट रद्द की गई है. शेष प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है. उनका जवाब आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी अधीक्षक चरणसिंह राजपूत ने दी है.
Vidhan Parishad Election | विधान परिषद की एक सीट पुणे को मिले; शहर पदाधिकारियों की अजीत पवार से मांग
Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR