सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से हफ पैरानॉर्मल के स्टीव हफ ने की बातचीत! खुद देख ले VIDEO

मुंबई : ऑनलाइन टीम – हफ पैरानॉर्मल के स्टीव हफ ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात की है। इसके लिए उनके पास सुशांत के फैंस की बहुत सी रिक्वेस्ट आईं थीं, जिसके बाद उन्होंने सुशांत की आत्मा के साथ अपने खास यंत्रों की मदद से स्पिरिट बॉक्स सेशन किया। स्टीव ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए बताया है कि, सुशांत की आत्मा काफी स्ट्रॉन्ग थी और उनसे बात करके स्टीव को कई अविश्वसनीय अनुभव हुए।

स्टीव हफ मृत लोगों की आत्माओं से संपर्क करने का दावा करते आए हैं। ये काम वो बीते 10 साल से करते आए हैं और इसके लिए उनके पास कई साधन भी मौजूद हैं। हफ ने अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो सुशांत को नहीं जानते हैं लेकिन लोगों के काफी मैसेजेस आ रहे थे कि वें सुशांत से संपर्क करें। इसके बाद उन्होंने अपने पास मौजूद एक खास यंत्र की मदद से सुशांत से बात भी की। यहां वो सुशांत की आत्मा से सीधे संपर्क करते नजर आ रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि उनके फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं। अंत में एक महिला की आवाज आती है जहां वो ये कहती हैं ‘ये अब अंत हो रहा है।’

स्टीव ने पोस्ट में लिखा है- “उसने मुझे सीधे जवाब दिए। पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट और अपनी ही आवाज में। मैं जल्दी ही इसका एक और सेशन करूंगा, जिसमें कई और गहन सवाल पूछना है।” 13 जुलाई को स्टीव ने यह सेशन किया था, जिसमें वह ये देखना चाहते थे कि सुशांत की आत्मा आती है या नहीं। बकौल स्टीव, सुशांत की आत्मा आई थी। स्टीव ने जब पूछा तो उनकी डिवाइस से अंग्रेजी में आवाज आती है- ‘यहां रोशनी है हफ, उनसे कहो मुझे रोशनी मिल गई है। अब यह रोशनी धीमी हो रही है। वे तुम्हें देख रहे हैं। मैं सच में गॉड से मिलना चाहता था। आप जानते हैं मैं उनसे क्या कहना चाहता हूं। उसकी आत्मा ठीक है और वह स्वर्ग में है।’

जब स्टीव ने सुशांत की आत्मा से सबसे कठिन प्रश्न पूछा कि, आपने अपनी जान क्यों दी? तो डिवाइस से आवाज आती है- ‘बदलाव के लिए’। वीडियो में स्टीव, सुशांत की आत्मा को काफी मजबूत बता रहे हैं। वीडियो के आखिर में स्टीव ने कहा कि, सुशांत अकेले नहीं थे, उनके साथ कोई दो आत्माएं और थीं। इनमें एक पुरुष और एक महिला थी।