भारत में कोरोना ने पकड़ी अमेरिका-ब्राजील जैसी रफ्तार!, 24 घंटों के भीतर 65002 नए मामले, 996 लोगों की मौत

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम –देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब कुल मामले 25 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 996 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कुल मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है। जिसमें 6,68,220 सक्रिय मामले हैं, 18,08,937 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले हैं और 49,036 मौतें शामिल है।

महाराष्ट्र में कितने मामले –
महाराष्ट्र में 12,608 नए मामले, 10,484 रिकवरी और 364 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई है, जिनमें 1,51,555 सक्रिय मामले, 4,01,444 रिकवरी और 19,427 मौतें शामिल हैं। यहां मुंबई में 979 नए मामले और 47 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 1,28,550 हो गई है, जिसमें 1,01,861 रिकवर, 19,354 सक्रिय मामले और 7,035 मौतें शामिल हैं। मुंबई के धारावी इलाके में 9 नए मामले सामने आए हैं। यहां 2,312 डिस्चार्ज और 87 सक्रिय मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,658 हो गई है।

भारत में कोरोना ने पकड़ी अमेरिका-ब्राजील जैसी रफ्तार –
देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी हो गई है। जुलाई के पहले हफ्ते में रोज़ केवल लगभग 15 हज़ार लोग ठीक हो रहे थे और अगस्त के पहले हफ्ते में ये संख्या 50 हज़ार के पार चली गई। लगातार रिकवर हो रहे मरीज़ों के साथ कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 643,948 है जो कुल मामलों का केवल 27 प्रतिशत है। सभी को मेडिकल देख रेख में रखा गया है।

You might also like
Leave a comment