देश में कोरोना की रफ्तार थमी, पर सर्दी में दूसरी लहर की भी चेतावनी

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार 50 हजार के आसपास टिकी हुई है। अभी कुछ दिन पहले लगभग 84 दिनों के बाद यह आंकड़ा 50 हजार के नीचे गया था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसमें और कमी आई है। बीते 24 घंटे में नए केसों की संख्या में 24,278 की कमी देखी गई है। लगभग 55,838 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल मामले बढ़कर 77,06,946 हो गए हैं। इस महामारी ने बीते 24 घंटे में 702 मरीजों की जान ले ली है।

दूसरी लहर की चेतावनी : कुल आंकड़ों की बात करें तो पिछले तीन हफ्ते से देश में कोरोनावायरस की रफ्तार थोड़ी थम सी गई है। नए मामलों और मौतों में लगातार तभी से कमी आई है। ज्यादातर राज्यों में ट्रांसमिशन भी कम हो रहा है लेकिन, नीति आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि सर्दियों में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। इस चेतावनी से एक बार फिर लोग सकते में है। सरकार की भी चिंता बनी हुई है। कारण लॉकडाउन के कारण बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था है।

यूरोपीय देशों में बढ़ रहे मामले : इस बीच, नीति आयोग ने कहा- पांच राज्य केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और कुछ केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। हम अभी भी बेहतर हालात में हैं। लेकिन, लंबा रास्ता तय करना है, क्योंकि सर्दियों में 90% लोग कोरोना की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। सर्दी की शुरुआत होते ही यूरोप के देशों में वायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हम इससे इनकार नहीं कर सकते कि सर्दियों में हमें भी इस स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। सर्दी के मौसम और त्योहारों के कारण उत्तर भारत में प्रदूषण भी खूब बढ़ेगा। हमें उस लिहाज से भी चौकन्ना रहने की जरूरत है। आने वाले महीने चुनौतियों से भरे हैं, अगर हम सावधानी नहीं बरतेंगे तो मामले बढ़ सकते हैं।

You might also like
Leave a comment