अब ‘इस’ राज्य में होगी कर्नाटक की पुनरावृति, कांग्रेस की सत्ता जाने का डर

0

भोपाल : पुलिसनामा ऑनलाईन – भाजपा का ऑपरेशन लोटस कर्नाटक में सफल हो गया है । बहुमत सिद्ध करने में असफल रहे मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । कांग्रेस-जेडीएस के 15 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक सरकार परेशानी में घिर गई थी । आखिरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव रखा गया था । इसमें 99 विधायकों ने सरकार के पक्ष में जबकि 105 विधायकों ने सरकार के खिलाफ वोट किया। कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस के सफल होने के बाद अब मध्य प्रदेश में ऑपरेशन कमलनाथ चलाये जाने की संभावना है।

पूर्व मुख़्यमंत्री ने ऑपरेशन लोटस के दिए संकेत
मध्य प्रदेश में कर्नाटक की पुनरावृति होने का डर कांग्रेस के विधायकों को सता रहा है । इसके मद्देनज़र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांकेतिक बयान दिया है । उन्होंने कहा, मैं यहां सरकार नहीं गिराऊंगा। कांग्रेस की सरकार गिरती है तो इसके लिए कांग्रेस के नेता जिम्मेदार होंगे। राज्य में कांग्रेस और उन्हें समर्थन देने वाली बसपा-सपा में विवाद चल रहा है । ऐसे में यहां कुछ घटित होता है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते है । यह कहते हुए चौहान ने अप्रत्यक्ष रूप से ऑपेरशन लोटस का संकेत दिया है।

भाजपा पहले नंबर की पार्टी नहीं है
कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भाजपा पहले नंबर की पार्टी नहीं है । कांग्रेस और भाजपा की सीट में काफी ज्यादा अंतर नहीं है. पिछले वर्ष के आखिर में यहां विधानसभा चुनाव हुआ था । इसमें कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिली। 230 सीट वाली विधानसभा में कांग्रेस को 114 जबकि भाजपा को 109 सीटों पर जीतस मिली थी। सत्ता गठन के लिए 116 विधायकों की जरुरत थी । सपा और बसपा दवारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के बाद कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश के नाराज विधायक के इस्तीफा से भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिल सकता है।

You might also like
Leave a comment