सुशांत सिंह राजपूत केस और रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अंकिता लोखंडे ने पुलिस को दिया अहम सुराग, शेयर की चैट की स्क्रीनशॉट

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम -सुशांत सिंह राजपूत केस और रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अंकिता लोखंडे ने पुलिस को दिया अहम सुराग, शेयर की चैट की स्क्रीनशॉट

सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामला फिर से गरमा गया है। अब हर तरह से ऊँगली रिया पर उठने लगी है। हर कोई रिया को घेरने में लगा है। इस बीच अंकिता लोखंडे ने भी रिया के खिलाफ कुछ-कुछ बात कही है। सूत्रों की मानें तो अंकिता ने पुलिस को वह चैट दिया है, जिसमें सुशांत ने यह लिखा था कि वे रिया चक्रवर्ती का साथ छोड़ना चाहते हैं। इसके अलावा चैट में और भी कई जानकारियां हैं।

पटना के रेंज आईजी ने इसकी नहीं की पुष्टि –
इस मामले में पटना के रेंज आईजी ने कहा कि अब तक उन्हें ऐसा कोई चैट और उसका स्क्रीनशॉट नहीं मिला है। अगर अंकिता या कोई भी इस मामले में अपना बयान दर्ज कराना चाहता है या किसी तरह का कोई सबूत पुलिस को सौंपना चाहता है तो एसआईटी वहां मौजूद है। वहां तैनात पुलिस अधिकारियों को बयान आसानी से दिया जा सकता है।

रिया से परमिशन मिलने के बाद ही फोन उठाते थे सुशांत –
सूत्रों की मानें तो कर्मियों के हवाले से भी ऐसी बातें सामने आयी हैं कि जब कभी सुशांत सिंह राजपूत के मोबाइल की घंटी बजती थी। रिया चक्रवर्ती उनका मोबाइल लेकर देखती थी कि किसका नंबर है। सुशांत को किससे फोन पर बात करनी है ये रिया ही तय करने लगी थी। रिया से परमिशन मिलने के बाद ही सुशांत फोन रीसिव करता था।

सुशांत के बैंक खातों की होगी जांच
जि बैंक के खाते से सुशांत सिंह के 15 करोड़ रुपये निकलने की बात सामने आयी है वहां एसआईटी ने आवेदन दिया है। पुलिस टीम ने इस मामले में एफआईआर होने का हवाला देते हुये सुशांत के खाते की पूरी डिटेल की मांग की है। उनके खाते से रुपये कहां-कहां गये और किन लोगों के खाते में रुपये ट्रांसफर हुये इसकी डिटेल एसआईटी खंगालेगी। अब वे सभी लोग जांच की जद में आयेंगे जिनके खाते में सुशांत के एकाउंट से रुपये ट्रांसफर किये गये थे। नोटिस देकर भी पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है।

सूत्र बताते हैं कि फिलहाल सुशांत के दो बैंक खातों की डिटेल ही मांगी गयी है। आगे पुलिस अन्य बैंकों में खुले उनके खाते की डिटेल भी लेगी। सुशांत सिंह के अन्य खातों से भी रुपये के हेरफेर को लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं।

You might also like
Leave a comment