बिहार में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए 43 पदों की वैकेंसी

0

पटना. ऑनलाइन टीम – बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ( रेंज ऑफिसर ऑफ फरेस्ट ) के पदों पर 43 वैकेंसी निकाली हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जन्तु विज्ञान विषयों में कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होगी या कृषि स्नातक, वानिकी स्नातक या किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक का डिग्री धारक होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की कटऑफ डेट 1 अगस्त तय की गई है।

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक 01 अगस्त 2020 को)

(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और
अधिकतम उम्र 45 वर्ष ।
(3) अनारक्षित (सामान्य) कोटि एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत
पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम
उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 47 वर्ष होनी चाहिए ।

वेतनमान – लेवल-6 ( 35400-112400 )

आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 16.09.2020 (बुधवार) निर्धारित है ।

पद इस प्रकार है : कुल 43 पदों में से 25 जनरल कैटेगरी, 1 बीसी, 9 ईबीसी, 02 बीसी महिला, 1 एससी, 1 एसटी, 4 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए रखी गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया www.bpssc.bih.nic.in पर 13 अगस्त 2020 से शुरू होगी। 16 सितंबर 2020 आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि है।

You might also like
Leave a comment