बजी खतरे की घंटी…चीनी लड़ाकू विमानों पर ताइवान ने मिसाइल दागे

0

ताइपे . ऑनलाइन टीम – अमेरिका और चीन के लिए जंग का मैदान बन चुके ताइवान में जो कुछ भी हुआ, उसे देख चीन के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। दरअसल, हुआ यूं कि अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा (एचएचएस) मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व में रविवार को शीर्ष अमेरिकी दल ताइवान पहुंचा। इससे चीन ने बुरी तरह चिढ़ गया। उसने अपने लड़ाकू विमानों को ताइवान की ओर भेजा, लेकिन ताइवान स्ट्रेट मिड-लाइन को जैसे ही चीनी विमानों ने पार किया, ताइवान ने मिसाइलों को दाग दिया और पेट्रोलिंग विमान भी पीछे लगा दिए। इसके बाद चीनी विमान झटपट वहां से निकल गए।

तीसरी बार रेखा पार किया चीन ने : ताइवान रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में एयर फोर्स ने कहा कि चाइनीज विमानों का जमीन से मार करने वाले एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों से पीछा किया गया। पेट्रोलिंग कर रहे ताइवानी लड़ाकू विमानों ने भी चीनी विमानों को सीमा से बाहर खदेड़ दिया। 2016 के बाद यह तीसरा मौका है जब चीनी लड़ाकू विमानों ने इस रेखा को पार किया।

चार दशक बाद आया है कोई दल : अजार ताइवान के साथ आर्थिक और स्वास्थ्य सहयोग मजबूत करने और कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई में ताइवान की भूमिका का समर्थन करने के लिए यहां पहुंचे हैं। यहां बता दें कि चार दशक बाद अमेरिका से इस स्तर का कोई आधिकारिक दल ताइवान पहुंचा है।

You might also like
Leave a comment