एक दिन में कोरोना ने बनाये तीन नए रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा केस, ठीक हुए संक्रमित और लिए गए सबसे ज्यादा सैंपल

0

नई दिल्ली, 3 जुलाई – कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 24,1576 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक देश में नमूनों की जांच की संख्या 92,97,749 हो गई है। वही पहली बार एक दिन में 20 हज़ार लोग संक्रमण मुक्त हुए है। लेकिन 20,903 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है।

आईसीएमआर द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना जांच लैब की संख्या बढ़कर 1074 हो गई है। इन सभी लैबों में पिछले 24 घंटे में 241576 नमूनों की जांच की गई। सबसे अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 20032 से अधिक लोग कोरोना मुक्त हुए है। लेकिन देश में 20903 नए मामले भी सामने आये है। स्वस्थ होने वालो में ज्यादातर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के है। महाराष्ट्र में 8018, तमिलनाडु में 3095 और दिल्ली में 3015 लोग संक्रमण मुक्त हुए है।

देश में रिकॉर्ड 20903 नए मामले सामने आये है। इस तरह देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6,25,544 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 379 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतको की संख्या 18,213 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6328 नए मामले सामने आये है और 125 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,86,626 और मृतकों की संख्या 8,178 हो गई है।

You might also like
Leave a comment