कोरोना से उभर रहा देश!, भारत में 150 दिनों में 10 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक, इन 3 राज्यों से 53% रिकवरी

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोरोना का कहर है। यहां हर दिन सैकड़ों लोग मारे जा रहे है। जबकि 50 हजार के करीब नए मामले पाए जा रहे है। देश में अब कुल मरीजों की संख्या 16 लाख के करीब पंहुच गयी है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल कोरोना से 10 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और ये सब महज 150 दिन में हुआ।

बुधवार की रात तक पूरे भारत में 1,582,730 (64.4%) संक्रमितों में से 1,019,297 लोग इस बीमारी से उबर चुके थे। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल 528,459 सक्रिय मामले (कुल मामलों का 33.4%) हैं। देश में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो 2 मार्च के बाद से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख पार पहुंचने में 150 दिन लगे। यहां ध्यान देने वाली बात है कि 250000 लाख रिकवर होने में 114 दिन लगे थे। भारत ने 12 जुलाई को 750,000 रिकवरी पार कर ली थीं। पूरे देश में 64.4 फीसदी कोरोना मरीज कोविड-19 को मात देकर रिकवर हो चुके हैं, जो वैश्विक औसत 61.9 से अधिक है।

राज्यों में रिकवरी रेट –
दिल्ली में रिकवरी रेट काफी बेहतर है। दिल्ली में सबसे अधिक 133,310 लोग रिकवर हो चुके हैं जो 89% के साथ रिकवर किए गए लोगों का अनुपात सबसे अधिक है। वहीं, लद्दाख में 80 फीसदी लोग रिकवर हो चुके हैं, हरियाणा में 78 फीसदी, असम में 76 फीसदी, तेलंगाना में 75 फीसदी कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं। ये पांच राज्य रिकवरी के मामले में सबसे बड़े अनुपात वाले राज्य हैं।

बात करें महाराष्ट्र की तो वहां 400,651 मामलों में से 239,755 ने रिकवरी की है। तमिलनाडु में 234,114 मामलों में से 172,883 मामले रिकवर किए जा चुके हैं। इस तरह से तमिलनाडु सबसे अधिक रोगियों को डिस्चार्ज करने वाला दूसरा राज्य है। इस तरह से देखा जाए तो देश में 53 फीसदी कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में ही हुई है।

You might also like
Leave a comment