पर्सनल लोन…आमदनी का कर लें आकलन, वर्ना महंगा साबित होगा सौदा

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कर्ज लेने की अपरिहार्यता आज सामान्य जीवनशैली में शामिल है। कितनी भी बेहतर वित्तीय योजना बना लें पैसे लेने की जरूरत पड़ ही जाती है और ऐसे में कई लोग निजी साहुकारों के चंगुल में फंस जाते हैं। बैंक में इसके लिए पर्सनल लोन की सुविधा है, लेकिन फैसला करने के पहले ईएमआई के समय पर भुगतान का आकलन भी जरूर कर लें वरना सौदा महंगा साबित हो सकता है। पर्सनल लोन लेते वक्त सबसे जरूरी है कि उस लोन को चुकाने के लिए आपकी आमदनी पर्याप्त है या नहीं। ईएमआई नहीं चुका पाए, तो आपका कर्ज भी बढ़ेगा और सिबिल स्कोर भी खराब होगा। सिबिल स्कोर खराब होने पर आगे बैंक आपको कर्ज देने से भी मना कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको लोन दस्तावेज़ों में लिखित सभी नियमों और परिभाषाओं का संज्ञान रहे। साथ ही लोन राशि निर्धारित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको कितनी ईएमआई देनी पड़ेगी और लोन वापसी के लिए कितना समय उपयुक्त रहेगा। कोशिश यही करें कि आप लोन राशि, लोन अवधि और मासिक किश्तों के बीच सामंजस्य बैठा सकें ताकि लोन आपके लिए सहूलियत बने, सरदर्द नहीं।

आजकल आधिकतर बैंक आपको पर्सनल लोन लेने की सुविधा देते हैं। हालांकि, सभी प्रस्तावित लोन स्कीमें ऊपरी तौर पर एक समान मालूम होती हैं, किन्तु वास्तविकता में, सभी एक दूसरे से काफी भिन्न होती हैं। जहां एक ओर, हर एक लोन स्कीम आपको अलग अलग ब्याज दर प्रस्तावित करती है, वहीं दूसरी ओर, लोन से जुड़े अन्य शुल्क भी आपस में काफी अलग होते हैं। इसीलिए प्रयास करें की जब भी आप पर्सनल लोन लेने जाएं, तो उससे जुड़े प्रसंस्करण शुल्क, ब्याज दरें और यहां तक कि कार्यकाल अवधि के बारे में अच्छे से पड़ताल करें। साथ ही आप सभी उपलब्ध लोन विकल्पों की तुलना करके अपने लिए उपयुक्त पर्सनल लोन स्कीम खरीदें।

पर्सनल लोन के मामले में सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक का कर्ज सबसे सस्ता है। यह 8.90 से 12 फीसदी ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक से 8.95 से 11.80 फीसदी, एसबीआई 9.60 से 13.85 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा से 10.10 से 15.45 फीसदी की दर पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। निजी क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक 10.75 से 21.30 फीसदी की दर से पर्सनल लोन की पेशकश कर ररहा है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 10.75 फीसदी ब्याज पर कर्ज दे रहा है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक 11.25 फीसदी से 21 फीसदी की दर पर पर्सनल लोन दे रहा है। एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पर 12 से 24 फीसदी ब्याज वसूल रहा है।

You might also like
Leave a comment