बिन इलाज ही ठीक हो गया एचआईवी मरीज, अब डॉक्टर और वैज्ञानिक परेशान

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – लाइलाज मानी जाने वाली बीमारी एचआईवी पीड़ित एक व्यक्ति अपने-आप ठीक हो गया। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ने इस जानलेवा वायरस को पूरी तरह से खत्म कर दिया। वैज्ञानिक और डॉक्टर हैरान हैं

मरीज ईसी2। 26 के शरीर में एचआईवी के सक्रिय वायरस नहीं है। दूसरे मरीज ईसी1 के शरीर की 100 करोड़ कोशिकाओं की जांच की गई तो सिर्फ एक सक्रिय वायरस पाया गया, लेकिन वह भी जेनेटिकली निष्क्रिय है। वैज्ञानिक ये भी मान रहे हैं कि शायद इन दोनों इंसानों के शरीर में एचआईवी का कमजोर वायरस हो।

वैज्ञानिक ने 64 एलीट कंट्रोलर्स के शरीर पर एचआईवी संक्रमण का अध्ययन किया। इनमें से 41 लोग ऐसे थे, जो एंटीरेट्रोवायरल दवा ले रहे थे, लेकिन मरीज ईसी2 ने कोई दवा नहीं ली और उसके शरीर में एचआईवी पूरी तरह से निष्क्रिय है। अब वैज्ञानिकों ने इन दोनों को एलीट कंट्रोलर्स का नाम दिया है। एलीट कंट्रोलर्स का मतलब होता है कि वो लोग जिनके शरीर में एचआईवी है, लेकिन पूरी तरह निष्क्रिय या फिर इतनी कम मात्रा में जिसे किसी दवा के बगैर ठीक किया जा सकता है। इन लोगों के शरीर में एचआईवी के लक्षणों या उससे होने वाले नुकसान भी नहीं देखे गए।

You might also like
Leave a comment