रिलायंस AGM… मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, कहा-भारत को बनाएंगे 2G मुक्त, वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस देगा Jio

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो आने वाले तीन सालों में आधा 50 करोड़ मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा और भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा। हम गूगल के साथ मिलकर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें एजीएम में बोल रहे थे। मुकेश अंबानी वर्चुअल ऑनलाइन AGM के जरिए भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा, जापान, हांगकांग समेत पूरी दुनिया में फैले 26 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है।

हमारा प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना होगा।
RIL सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी : इससे पहले अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में बताते हुए कहा कि आरआईएल देश की सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी है। यह वैल्यू में करीब 69372 करोड़ रुपये है. वहीं आरआईएल ने पिछली बार 8 हजार करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स भरा। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।

ईशा अंबानी ने गिनाए फायदे : जियो मीट के बारे में ईशा अंबानी ने बताया कि यह एक सस्ता और बेहद सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। इसके अलावा महज 75 ग्राम वजन वाले जियो ग्लास डिवाइस में मिक्स रियल्टी से जुड़ी सर्विसेज होंगी। यह सिंगल केबल से कनेक्ट होगा। इसमें 25 ऐप्स होंगे, जो एआर तकनीक वाली वीडियो मीटिंग में मदद करेगी।

You might also like
Leave a comment