पटरी पर आ रहीं ट्रेनें… अब सातों दिन चलेगी सैनिक एक्सप्रेस, छह ट्रेनों का विस्तार भी होगा

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कोरोनाकाल के लॉकडाउन को अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। भारतीय रेलवे जल्द ही ट्रेनों को पटरी पर लाने की कवायद कर रहा है। इसी कवायद के तहत राजधानी दिल्ली से चलने और यहां से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों का विस्तार और एक के चलने के दिन बढ़ाने की योजना है। इससे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों के बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा। ट्रेनों का विस्तार होने से जहां पुरानी दिल्ली-रेवाड़ी डेमू हिसार तक जाएगी, वहीं सराय रोहिल्ला से जयपुर के बीच चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन अब हफ्ते में तीन की जगह सातों दिन चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक समीक्षा बैठक में इन ट्रेनों का विस्तार किए जाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद हाल ही में हुई उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों की बैठक में इन ट्रेनों के विस्तार पर सहमति बन गई। रेल ट्रैफिक सामान्य होने पर इसके लागू होने की उम्मीद है।

इन ट्रेन का होगा विस्तार
ट्रेन संख्या रूट कहां तक बढ़ी
74001 पुरानी दिल्ली-रेवाड़ी हिसार
22482 सराय रोहिल्ला-जोधपुर ऋषिकेश
12461 पुरानी दिल्ली-जोधपुर मेरठ
12916 पुरानी दिल्ली-अहमदाबाद मेरठ
19609 उदयपुर-हरिद्वार ऋषिकेश
19031 अहमदाबाद-हरिद्वार ऋषिकेश
इनके दिन बढ़ेंगे
ट्रेन संख्या रूट दिन विस्तार
14021 सराय रोहिल्ला-जयपुर 04 दिन।

You might also like
Leave a comment