आत्महत्या करने नदी में कूदा , जंगली झाड़ियों के बीच 3 दिन भूखा-प्यासा फंसा रहा

0

अहमदाबाद. ऑनलाइन टीम – आत्महत्या की ऐसी घटना आपने पहले नहीं सुनी होगी। अहमदाबाद स्थित साबरमती नदी में एक युवक ने खुदकुशी करने के लिए छलांग लगाई, लेकिन वह किनारे लगी जंगली झाड़ियों में फंस गया। वह युवक झाड़ियों के बीच तीन दिन तक भूखा-प्यासा वहीं फंसा रहा। जानकारी के अनुसार, इस व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसे पहले भी कई बार आसपास घूमते देखा गया था।

इस बीच, झाड़ियों में उसे फंसा देखकर लोगों ने सोचा कि मछुआरा मछली पकड़ने गया होगा, इसलिए किसी ने गंभीरता से नहीं ली। कई लोग देखकर आते-जाते रहे। लेकिन, जब एक मछुआरे की नजर इस पर पड़ी तो उसे शक हुआ कि ऐसी खतरनाक जगह जाकर कोई मछली क्यों पकड़ेगा। जब उसने गौर से देखा तो त्रिलोक सिंह छटपटाता हुआ नजर आया। मछुआरे ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और इस तरह उसकी जान बचा ली गई। अभी इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस मामले की जांच करेगी व्यक्ति के आत्महत्या की कोशिश के कारण की पुलिस जांच करेगी। अभी इस व्यक्ति के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पुलिस परिजनों की तलाश कर पूछताछ करेगी साथ ही मानसिक हालात खराब होने की स्थिति में इलाज कराया जाएगा।

You might also like
Leave a comment