तनातनी…46 किमी लंबे नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, जवान सतर्क, मूवमेंट बंद

0

पीलीभीत : समाचार ऑनलाइन –  नेपाल बार्डर पर शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुई नेपाल एपीएफ की ओर से फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। इस तनानती के कारण एसएसबी ने पीलीभीत में नेपाल से सटे 46 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि सीतामढ़ी जिले का 46 किलोमीटर एरिया नेपाल बार्डर से लगता है। खास बात यह है कि भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है। बार्डर पर टाटरगंज, शारदापुरी, कंबोजनगर, शारदापुरी, टिल्ला नंबर चार, कबीरगंज, रामनगर आदि गांव बार्डर से सटे हुए हैं।

सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एसएसबी कमांडेंट के मुताबिक एहतियातन जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोई राष्ट्रविरोधी तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न हो जाए, इसको लेकर एसएसबी खासी सतर्क है। फिलहाल बार्डर पर आम लोगों का मूवमेंट पूरी तरह से बंद है। विशेष परिस्थितियों में प्रशासनिक अफसरों से बात कर ही लोगों को आने जाने की इजाजत दी जा रही है।

You might also like
Leave a comment