Traffic Rules को लेकर सख्त हुई सरकार, नियम तोड़ने वालो को देना होगा ‘इतना’ जुर्माना और साथ में जेल भी……

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – एक्शन में मोदी सरकार! ये बात यू ही नहीं कही जा रही है । इसके हर दिन सबूत भी मिल रहे है । संसद के मानसून सत्र में मोटर व्हीकल बिल में संसोधन को मंजूरी दे दी गई है । अब सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर भारी जुर्माना देना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिटल रूप और सुरक्षित बनाने के लिए प्रावधान किये गए है । आरटीओ में चलने वाली कमीशन खोरी को रोकने के लिए बिल में संसोधन किये गए है ।
विधेयक में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सर्विस को रास्ता नहीं देने पर 10000 रुपए तक जुर्माना लगेगा। अयोग्य घोषित किये जाने के बाद भी वाहन चलाते पकड़े जाने पर भी 10000 रुपए का जुर्माना लगेगा।
विधेयक में सख्त प्रावधान 
विधेयक में सुरक्षा को लेकर काफी सख्त प्रावधान किये गए है. नाबालिगों दवारा ड्राइविंग, बिना लाइसेंस ड्राइविंग, गलत तरीके से ड्राइविंग, शराब पीकर ड्राइविंग, ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग जैसे नियमों को तोड़ने पर जुर्माने का कड़ा प्रावधान किया गया है । उबर जैसे अग्रिग्रेट्स दवारा ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों को तोड़ने पर 1 लाख रुपए तक जुर्माना लग सकता है ।
नाबालिग की गलती पर वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा 
किशोरों दवारा  गाड़ी चलते वक़्त अगर कोई दुर्घटना होती है तो गाड़ी के मालिक / अभिभावक को दोषी माना जाएगा। इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा। इसके तहत तीन साल की जेल या 25 हज़ार रुपए का जुर्माना लगेगा।
इतने रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान 
ओवर स्पीड में 1000-2000 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है । बिना बीमा पॉलिसी वाहन चलाने पर 2000 रुपए तक जुर्माना लगेगा। बिना हेल्मेट वाहन चलाने पर 1000 रुपए जुर्माना लगेगा और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द होगा।
खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 1000 रुपए के जुर्माने को बढाकर 5000 कर दिया गया है । शराब पीकर वाहन चलाने पर 10000 रुपए का जुर्माना लगेगा। ओवरलोडिंग पर 20000 का जुर्माना लगेगा। सीट बेल्ट नहीं बांधने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा। नए विधेयक के अनुसार ट्रैफिक नियमों तो तोड़ने पर 100 रुपए की जगह 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर 500 की जगह 2000 रुपए देने होंगे। वाहन का गलत इस्तेमाल करने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा। बिना लाइसेंस पर भी 5000 का जुर्माना लगेगा।
You might also like
Leave a comment