राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स गिनीज बुक में दर्ज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ें : देवेंद्र फडणवीस 

0

पुुुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए स्वच्छ वारी-निर्मल वारी-हरित वारी अभियान महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स द्वारा गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराए जाने से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन हो गया है। इस योजना में शामिल सभी लोग इतिहास में शामिल हो गए हैं। इन शब्दों के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अभियान की प्रशंसा की।

राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष एवं सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित स्वच्छ वारी-निर्मल वारी-हरित वारी अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। यहां पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, जल संसाधन राज्यमंत्री विजय शिवतारे, महापौर मुक्ता तिलक, सांसद संजय काकड़े, विधाक दिलीप कांबले, महेश लांडगे, माधुरी मिसाल, मेधा कुलकर्णी, पुणे यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ। नितिन करमलकर,  प्रभारी कुलगुरु डॉ। एन।एस। उमराणी, विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद के अध्यक्ष राकेश पांडे एवं कुलसचिव डॉ। प्रफुल्ल पवार उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा,पंढरपुर की वारी विश्व के इतिहास में एक अभूतपूर्व उत्सव है। यह परंपरा सात सौ साल पुरानी है। बिना किसी नियंत्रण के लाखों वारकरी इसमें शामिल होते हैं। वारी में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा कर इसे स्वच्छ, हरित व निर्मल वारी बनाने का प्रयास अनूठा है।

किसी एक जगह पर बड़ी संख्या में नीम के पौधे लगाकर उसका संवर्धन किए जाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किए जाने पर संबंधित स्टूडेंट्स का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने एनएसएस के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा, बाज की असली उड़ान अभी बाकी है- तुम्हारे इरादों का इस्तिहान बाकी है : अभी तो नापी है मुट्ठीभर जमीं तुमने- अभी तो पूरा आसमान बाकी है। जिस प्रकार क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर ने अपना स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ा था, उसी तरह आप भी अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ें।

पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ङ्गयह अभियान जरूर सफल होगा। देश के कई स्टूडेंट्स गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं। आज नीम के पौधों के वितरण का रिकॉर्ड महत्वपूर्ण है। पंढरपुर वारी में शामिल होने वाले वारकरियों को सरकार द्वारा 5 लाख रेनकोट वितरित किए जाएंगे। हम वारकरियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।फ
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभियान में शामिल स्टूडेंट्स को ङ्गमहासंकल्प अभियानफ की शपथ दिलाई। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए को-ऑर्डिनेटर की भूमिका अदा करने वाले मिलिंद वार्लेकर को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रस्ताविक भाषण राजेश पांडे ने दिया।

स्वच्छ वारी-निर्मल वारी-हरित वारी
* यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स पालकी मार्ग पर पर्यावरण विषयक कार्यक्रम पेश करेंगे।
* पुणे यूनिवर्सिटी के रासेयो के 20 हजार स्टूडेंट्स को नीम के पौधे वितरित
* वारी मार्ग को स्वच्छ किया जाएगा।
* वारकरियों को 50 लाख पत्तों की पत्तलों का वितरण
* 700 टन गीले कचरे व निर्माल्य के संकलन का लक्ष्य
* 300 टन खाद का निर्माण
* 35 लाख लीटर पानी की बचत
* एक लाख वारकरियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार
* 35 हजार वारकरियों को फिजियोथैरेपी की सुविधा
* एक लाख चश्मों का वितरण
* नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से 2 लाख वारकरियों एवं ग्रामीणों का जनजागरण
* वारी मार्ग के दोनों ओर 20 हजार नीम के पौधों का रोपण व संवर्धन
* डिजास्टर मैनेजमेंट के विषय में जनजागरण

You might also like
Leave a comment