रजिस्‍ट्रेशन महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रण हीरालाल सोनवणे : अक्षय तृतीया के दिन सह दुय्यम निबंधक कार्यालय खुला रखने का आदेश

Sub-Registrar Offices In Pune | Inspector General of Registration and Control of Stamps Hiralal Sonwane: Order to continue the offices of Sub-Registrar along with Akshaya Tritiya

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Sub-Registrar Offices In Pune | अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर नागरिकों की मांग के अनुसार सह दुय्यम निबंधक कार्यालय सरकारी छुटटी के दिन २२ अप्रैल २०२३ को खुला रखने का निर्देश राज्‍य के रजिस्‍ट्रेशन महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रण हीरालाल सोनवणे ने दी है. (Sub-Registrar Offices In Pune)

 

अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री का व्यवहार करने की नागरिकों की भावना रहती है. इसके अनुसार नागरिक जमीन, फ्लैट आदि खरीद बिक्री कर सके इसके लिए प्रत्येक जिले में कुछ तय सह दुय्यम निबंधक कार्यालय खुला रहेगा. इसके अनुसार जिले में कार्यालय खुला रखना सुनिश्चित करने का आदेश सभी जिला के साथ जिला निबंधकों को दिया गया है.

 

पुणे शहर में 5 सह दुय्यम निबंधक कार्यालय खुला रहेगा
अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर शनिवार २२ एप्रिल और रविवार २३ अप्रैल को शहर में ५ सह दुय्यम निबंधक कार्यालय खुले रहेंगे.
इनमें सिद्धि टॉवर दापोडी का सह दुय्यम निबंधक कार्यालय हवेली क्रमांक १७ और
युगाई मंगल सभागृह एरंडवणे का सह दुय्यम निबंधक हवेली क्रमांक २२ कार्यालय दोपहर १ से रात ८.४५ बजे तक,
युगाई मंगल सभागृह एरंडवणे का सह दुय्यम निबंधक हवेली क्रमांक २१ और सिद्धि टॉवर दापोडी का
सह दुय्यम निबंधक हवेली क्रमांक २५ कार्यालय भी सुबह ७.३० से दोपहर ३.३५ बजे तक,
सरकारी छायाचित्र रजिस्ट्रेशन कार्यालय इमारत का सह दुय्यम निबंधक हवेली क्रमांक २३ कार्यालय
सुबह ९.४५ से शाम ६.१५ बजे तक खुला रखने के लिए कहा गया है.

 

 

Web Title :- Sub-Registrar Offices In Pune | Inspector General of Registration and Control of Stamps Hiralal Sonwane: Order to continue the offices of Sub-Registrar along with Akshaya Tritiya

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई