बारामती से हमारी जीत निश्चित : कांचन कुल

0

बारामती : पोलीसनामा ऑनलाईन – बारामती में शिवसेना-भाजपा युति को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। शरद पवार के गढ़ में विरोधियों को सभा करना काफी मुश्किल होता है। 10-12 लोग भी नहीं आते, लेकिन हमारे प्रचार में 500 से ज्यादा लोगों का आना इस बात का संकेत है कि यहां से हमारी जीत पक्की है। बारामती में हमने सुरंग बिछा दी है, अब 23 अप्रैल को विस्फोट होना बाकी है। यह दावा बारामती से शिवसेना-भाजपा महायुति की उम्मीदवार कांचन कुल ने किया।

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से अपना प्रचार करने में लगी हैं। सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने की तैयारी में लगे हैं। इस बीच उम्मीदवार अपने विरोधियों पर हमला करने का एक भी अवसर छोड़ना नहीं चाहते। बारामती से युति की उम्मीदवार कांचन कुल भी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हैैं। कांचन कुल का सीधा मुकाबला एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले से है। कांचन कुल ने यहां से चुनाव जीतने का विश्वास व्यक्त किया है। कांचन कुल ने रोड शो करते हुए इंदापुर तहसील में अपने प्रचार का पहला चरण पूरा किया। कांचन कुल दो दिवसीय दौरे पर इंदापुर तहसील में हैं। सोमवार को बारामती तहसील के भिगवण में आने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। रोड शो तथा प्रचार फेरी करके कांचन कुल ने मतदाताओं से संपर्क साधा।

बता दें कि 23 अप्रैल को महाराष्ट्र में तीसरे चरण का मतदान होना है। बारामती में भी 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। बारामती शरद पवार का गढ़ है। यहां से भाजपा-शिवसेना युति ने कांचन कुल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है। यहां से कौन बाजी मारेगा। इसका फैसला 23 मई को ही होगा।

You might also like
Leave a comment