हैरतअंगेज खुलासा…तेंदुलकर को आउट करने के बाद गेंदबाज और अंपायर को मिली थी जान से मारने की धमकी

0

लंदन : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब खेलते थे, उस समय उनके प्रशंसकों की प्रतिक्रिया एकदम जीवंत होती थी। बल्ले से शतक निकलता, तो जश्न का माहौल और शतक से चूके तो मातम सी उदासी। एक बार तो ऐसी स्थिति बनी कि सचिन को आउट करने वाले गेंदबाज और आउट देने वाले अंपायर को जान से मारने की धमकी मिली। इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनेन ने दावा किया है कि 2011 में टेस्ट के दौरान सचिन तेंदुलकर को 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने से रोकने के बाद उन्हें और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रोड टकर को जान से मारने की धमकी मिली थी। ब्रेसनेन ने कहा कि 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेंदुलकर ने अपना 99वां शतक पूरा किया था। ओवल में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वह शतक के करीब थे। 91 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी मेरी गेंद पर एलबीड्ब्ल्यू ( पगबाधा) आउट हो गए।

ब्रेसनेन ने कहा कि वह गेंद संभवत : लेग साइड से बाहर जा रही थी और ऑस्ट्रेलिया के अंपायर टकर ने उसे आउट दे दिया। हम सीरीज जीते और दुनिया की नंबर एक टीम बने। उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों को जान से मारने की धमकी मिली, मुझे और अंपायर को। इसके बाद कई बार हमें जान से मारने की धमकी मिलती रही। मुझे ट्विटर पर धमकी मिली और उन्हें लोगों ने उनके घर के पते पर पत्र लिखे। जान से मारने की धमकी के साथ लिखा था कि तुमने उन्हें आउट कैसे दे दिया ? गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी। निश्चित ही सचिन तेंडुलकर शतक के काफी करीब थे। वह निश्चित रूप से शतक बना भी लेते। इसके बाद 2012 एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर ने अपने शतकों का सैकड़ा पूरा किया था।

You might also like
Leave a comment