सुशांत केस : बिहार के नितीश सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, शाम तक होगी सभी कागजी कार्रवाई पूरी

0

पटना : ऑनलाइन टीम – सुशांत सिंह राजपूत केस ने अब नया मोड़ ले लिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश केंद्र से की है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई होगी।

सुशांत के पिता ने की थी सीबीआई जांच की मांग –
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को ही सीएम नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी।

मुंबई पुलिस पर लगा है आरोप –
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग न करने और जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है। विकास सिंह ने कहा- मुंबई पुलिस जांच में अड़ंगा लगा रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जांच अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिन से मामले की जांच सीबीआई को दी जाये ऐसी चर्चा जोरों पर थी।

You might also like
Leave a comment