सुशांत केस : गिरफ्तार होंगी रिया चक्रवर्ती? सीबीआई की टीम कल पहुंचेगी मुंबई

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई को सहयोग करने और सभी संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो सीबीआई उसे भी देखेगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि बिहार को एफआइआर दर्ज करने का अधिकार है। महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे सकती है।

सीबीआई की टीम कल पहुंचेगी मुंबई –
इस बीच अब सवाल ये उठता है कि क्या रिया की गिरफ़्तारी होगी। गौरतलब हो कि सीबीआई पहले ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम कल मुंबई जाएगी। दो एसपी और जांच अधिकारी जायेंगे। सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से इस मामले की केस डायरी मांगेगी। इसके अलावा संदिग्धों-गवाहों के बयान, फोरेसिंग रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सीबीआई अपने कब्जे में लेगी।

अब CBI का अगला कदम क्या ?
सीबीआई की टीम सुशांत के उस फ्लैट पर भी जाएगी जहां सुशांत ने खुदकुशी की। वो क्राइम सीन देखेगी और उसे रिक्रिएट भी करेगी। सुशांत की फांसी के समय जो लोग उनके फ्लैट में मौजूद थे उनके बयान भी सीबीआई लेगी और रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक, पिता इंद्रजीत और अन्य को पूछताछ के लिए समन करेगी और बाद में वो इस बात का फैसला करेगी कि इनमें से किसी को गिरफ्तार करने की जरूरत है या नहीं।

इधर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के साथ ही रिया ने ये भी अपील की कि पटना में जो मामला दर्ज हुआ है, उसे मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस अपील को ठुकरा दिया और अब पटना में ही केस चलेगा।

You might also like
Leave a comment