सुशांत सिंह राजपूत केस : यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा से मुंबई पुलिस ने की 4 घंटे तक पूछताछ

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों के बयान जांच के सिलसिले में दर्ज किए हैं, जिनमें रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और सुशांत के परिवार के सदस्य शामिल हैं। अब बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन बैनरों में से एक यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने की 4 घंटे तक पूछताछ –
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह मुंबई पुलिस ने वर्सोवा स्टेशन में आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे चार घंटे तक आदित्य से पूछताछ की है। इस मामले में यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा का बयान अहम माना जा रहा है। हालांकि पुलिस के कौन-कौन से सवालों के जवाब आदित्य ने दी इसकी जानकारी अभी बाहर नहीं आई है।

सुशांत यशराज फिल्म्स के साथ कर चुके है काम –
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने यश राज फिल्म्स के साथ ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘ब्योमकेश बख्शी’ की थी। यश राज के साथ सुशांत का तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था। शेखर कपूर अपनी फिल्म ‘पानी’ में सुशांत को लेना चाहते थे। इसे आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन कई वजहों से फिल्म बन नहीं पाई। फिल्म के लिए अभिनेता ने तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। फिल्म नहीं बन पाने की वजह से सुशांत काफी परेशान हो गए थे।

फिल्म ‘पानी’ को लेकर हुई पूछताछ! –
दरअसल सुशांत के निधन के बाद शेखर कपूर ने ईमेल के जरिए अपना बयान पुलिस को भेज दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेखर ने अपने बयान में लिखा है, ‘यशराज ने पांच से सात करोड़ रुपये इसके प्री प्रोडक्शन पर खर्च भी कर दिए थे और सुशांत ने फिल्म के लिए तारीखें भी तय कर ली थीं। फिल्म में सुशांत गोरा का किरदार निभाने वाले थे। वह किरदार के लिए इतने उत्साहित थे कि वर्कशॉप के दौरान उनका जुनून दिखाई देता था। इस फिल्म के चक्कर में सुशांत ने कई फिल्में छोड़ दी थीं।’

इस फिल्म के न बन पाने का कारण बताते हुए शेखर ने लिखा, ‘इन सबके बीच अचानक से फिल्म के कंटेंट को लेकर मेरी निर्माता आदित्य चोपड़ा से थोड़ी अनबन होने लगी थी। हम एक दूसरे की बातों से सहमत नहीं हो पा रहे थे। वह फिल्म में कुछ बदलाव करना चाहते थे लेकिन ऐसा मैं नहीं चाहता था। इसी चक्कर में हम दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और तय हुआ कि अब यह फिल्म नहीं बन पाएगी। जब इस बात का पता सुशांत को चला तो वह बुरी तरह टूट गए थे। इसका सबसे बड़ा कारण था कि वह मुझसे भी ज्यादा इस फिल्म में डूब चुके थे।’

साइकेट्रिस्ट के बयान दर्ज –
इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने सुशांत के 2 साइकेट्रिस्ट से भी पूछताछ की थी। 9 घंटों तक ये सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा था। पुलिस जानना चाहती थी कि सुशांत कौन सी दवाइयां ले रहे थे, उनका ट्रीटमेंट कैसे किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों ही डॉक्टर्स के बयान दर्ज किए हैं।

You might also like
Leave a comment