ऑटोप्सी रिपोर्ट से खड़े हुए सवाल… सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर दिखे ‘लिगेचर मार्क’

0

मुंबई. ऑनलाइन टीम – सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट को लेकर कई और गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में सुशांत के शरीर पर लिगेचर मार्क होने का उल्लेख है। लिगेचर मार्क, जिसे आम भाषा में गहरा निशान कहते हैं। आत्महत्या करने वाले को गले पर आमतौर पर ये यू शेप का होता है, जो बताता है कि गला किसी रस्सी से कसा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्दन की दाईं ओर लिगेचर का निशान अधिक और गहरा है और गर्दन के पीछे और ग्रीवा के फैलाव पर यह निशान नहीं है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब तक कई सवाल खड़े हो चुके हैं। शुरुआत में जिसे आत्महत्या का मामला कहा जा रहा था वो मामला अब उस मामले में अलग ही एंगल में नजर आ रहा है। मामले को लेकर कई लोगों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि लटकने के कारण दम घुटने से (अप्राकृतिक) उनकी मृत्यु हुई है। इसमें यह भी कहा गया है कि थायरॉयड-उपास्थि के स्तर पर गर्दन के चारों ओर मौजूद दबने के निशान (संयुक्ताक्षर चिह्न) भी मौजूद हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘संयुक्ताक्षर’ (लिगेचर) की कुल लंबाई 33 सेंटीमीटर है। बता दें कि लिगेचर मार्क को आम भाषा में गहरा निशान कहते हैं। आमतौर पर यह यू शेप का होता है, जो बताता कि गला किसी रस्सी या उसके जैसी चीज से कसा गया है। पांच डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि चमड़े के नीचे के ऊतक और मांसपेशियों में और थायरॉयड ग्रंथि, स्वरयंत्र की मांसपेशियों और कंठ नली की मांसपेशियों में रक्तस्राव का कोई सबूत नहीं है।

You might also like
Leave a comment