बहस अभी जारी है…सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार की ओर से सिंघवी ने कहा, बिहार में चुनावी फायदा उठाने लिए कर रहे पैंतरेबाजी

0

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की दो याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शीर्ष अदालत को बताया कि इस प्रकरण में बिहार में एफआइआर दर्ज करना ही गलत है। संघीय ढांचे को खत्म करने का प्रयास है। एक ट्रांसफर याचिका को लेकर इतना हो हल्ला हमने अब तक नहीं देखा। बिहार में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह सब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच का आदेश हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट दे सकता है या जिस राज्य में यह घटना हुई हो, वह राज्य सरकार सीबीआई जांच की मांग करे। क्या एकल पीठ किसी भी मामले को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर कर सकती है?
बिहार सरकार की ओर से वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि पटना में एफआईआर दर्ज कराना जरूरी था। यह पता लगाने की जरूरत है कि सुशांत की हत्या हुई थी या उसने आत्महत्या की थी। मुंबई पुलिस ने इतने दिनों बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। राजनीतिक दबाव बिहार नहीं बल्कि महाराष्ट्र में है, इसी के कारण अब तक मुंबई में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है।

इस पर, रिया के वकील श्याम दीवान ने सवाल किया कि जब घटना मुंबई में हुई तो मामला पटना में क्यों। पटना में एफआईआर दर्ज कराना कानूनी रूप से गलत है। घटना के 38 दिन बाद पटना में दर्ज की गई एफआईआर में पक्षपात होने का अंदेशा है, इसलिए इस मामले की जांच मुंबई पुलिस को ही करनी चाहिए। दीवान ने कहा कि वह सुशांत से प्यार करती थीं और सुशांत की मौत के बाद से सदमे में हैं। अब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत की सभी कोणों से जांच मुंबई पुलिस कर रही है। छानबीन की रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपी जा चुकी है। इस मामले में बहस अभी जारी है।

You might also like
Leave a comment