सुशांत की आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर देती अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन- 950 करोड़

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा को 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म को देखकर फैंस की आंखे नम हो गई। फैंस को ये फिल्म काफी पंसद आ रही है। इस फिल्म में लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनेत्री संजना सांघी नजर आईं हैं जिन्होने काफी शानदार किरदार निभाया है और उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गयी। लोग अभी भी इस फिल्म को देख रहे है।

ओपनिंग कलेक्शन- 950 करोड़ –
रिपोर्ट्स की मानें तो, दिल बेचारा को 24 घंटे में 95 मिलियन यानि की 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी है। यह आंकड़ा एक बड़ा रिकॉर्ड है। यदि यह सिनेमाघरों में आती तो बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित होती। रिपोर्ट के अनुसार, अगर औसतन 100 रुपये की भी टिकट मानी जाए तो इसका बिजनस की ओपनिंग डे पर 950 करोड़ रुपये का होता। जाहिर है यह आंकड़ा भारतीय सिनेमा का इतिहास बदल देता।

2000 करोड़ की ओपनिंग-
अगर बात करे पीवीआर की तो पीवीआर सिनेमा का एवरेज टिकट रेट 207 रुपये है। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर ‘दिल बेचारा’ का ओपनिंग डे 2 हजार करोड़ रुपये के आसपास का होता। एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक, सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को वर्ल्डवाइड पॉपुलर वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से भी ज्यादा देखा गया है। दिल बेचारा रिलीज होने के कुछ ही घंटों में हॉटस्टार क्रैश भी कर गई थी।

तोड़े कई रिकॉर्ड –
रिलीज होते ही यह आईएमडीबी पर आज तक की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन चुकी है। फिलहाल ‘दिल बेचारा’ को 87 हजार वोटों के साथ 9.3 रेटिंग दिया गया है। जो कि एक रिकॉर्ड है। हालांकि गुजरते दिन के साथ रेटिंग कम होती जा रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा वोट्स के साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म The Shawshank Redemption थी, जिसे 9.2 रेटिंग दिया गया है।

बजट –
लगभग 40-45 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म को यदि थियेटर्स में रिलीज किया जाता, तो शायद यह आज तक की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग देने वाली फिल्म साबित होती।

You might also like
Leave a comment