सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, साइबर सेल ने दी चेतावनी

June 15, 2020

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – एक्टर सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद उनकी डेड बॉडी की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही है। इस पर फ़िल्मी सितारों और उनके चाहने वालो ने कड़ा ऐतराज जताया है. इस बीच महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी इसे गलत बताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर एक चिंताजनक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी को वायरल किया जा रहा है जो परेशान करने वाला और भद्दा है।
इस तरह की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैलाना गैरकानूनी है और कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। ऐसा करने पर क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

साफ कहा गया है कि जो फोटो सोशल मीडिया पर फैलाई गई है उसे हटा दिया जाना चाहिए। बता दे कि रविवार की सुबह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा के अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उनके इस कदम से परिवार में मातम पसरा है। उनके इस कदम से पूरा बॉलीवुड सन्न है। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुरूआती जांच से साफ हो गया है कि एक्टर ने सुसाइड किया है। लेकिन उनकी मौत की जांच की जा रही हैं।