Sushma Andhare On BJP | ‘सुबह के शपथविधि के दिन भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति का हिसाब जनता करेगी, सुषमा अंधारे का कटाक्ष
नागपुर : Sushma Andhare On BJP | शिवसेना ठाकरे गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने सुबह के शपथ विधि की याद दिलाते हुए महायुति सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार की सुबह की शपथ विधि २3 नवंबर को हुई थी. (Sushma Andhare On BJP)
इस बार के विधानसभा चुनाव का परिणाम भी २3 नवंबर को आएगा. ऐसे में भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति का हिसाब जनता ब्याज सहित वसूल करेगी. यह कटाक्ष सुषमा अंधारे ने किया है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुषमा अंधारे ने कहा कि “सीट वितरण पर बातचीत अनिल देसाई और संजय राउत कर रहे है. कुछ सीटों पर जोर दिया जा रहा है.
इनमें पारनेर, हडपसर शामिल है. परिवार की छोटी बहन के तौर पर बोल रही हूं कि दो कदम हम पीछे जा रहे है, दो कदम आप पीछे ले. कम से कम बैठक में बैठे रहे, चले जाएंगे तो चर्चा कैसे होगी”, यह अपील उन्होंने अपने महाविकास आघाडी के नेताओं से की है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव लड़ने की बजाए पार्टी के लिए प्रचार सभा ताकत के साथ करनी चाहिए. ऐसी इच्छा उन्होंने स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि बलवंत वानखेडे विधायक थे. अब सांसद है. इसलिए दर्यापुर जीत सकते है. बलवंत वानखडे ने कहा था कि मशाल जलाने में मदद करे. यशोमती ठाकुर के सामने भी ऐसी ही बात रखी गई है.